नीट यूजी के लिए आवेदन की फीस भरने का आखिरी मौका, 9 फरवरी तक भरें फीस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी-2020 के लिए आवेदन फीस जमा करने का मौका दिया है। एनटीए वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया का स्टेप-1 पूरा कर चुके हैं, अब वे स्टेप-2, स्टेप-3 और स्टेप-4 भी पूरा कर सकेंगे। उनके पास 3 से 9 फरवरी की रात 11.50 बजे तक का समय है। इसमें एप्लीकेशन फॉर्म भरकर स्कैन इमेज अपलोड करनी होंगी। शुल्क का भुगतान करना होगा। जारी नोटिफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.ac.in. पर विजिट कर सकते हैं।


03 मई को परीक्षा
इस बार नीट यूजी की परीक्षा रविवार 03 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 02 दिसंबर 2019 से लेकर 06 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया था। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च से लेकर 3 मई के बीच जारी किए जाएंगे और रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। नीट यूजी की परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स एमबीबीएस/बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्सेस में ग्रेजुएशन के लिए देशभर के प्रतिष्ठित कॉलेजों एडमिशन ले सकते हैं।


Image result for neet