10वीं और 12वीं में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे डरे हुए क्यों हैं? फेल हो जाने का डर है या अच्छे मार्क्स न ला पाने का? फेल होने से डरते हैं, तो भरोसा रखिए नहीं होंगे, क्योंकि आपने सालभर पढ़ाई की है। पेपर में 40 प्रतिशत सरल सवाल ही पूछे जाते हैं। सिर्फ सरल सवालों को हल करके भी आप बोर्ड परीक्षा आसानी से पास कर लेंगे।
मार्क्स की चिंता है, तो यकीन मानिए 90 प्रतिशत अंक नहीं भी आए तो भी बहुत से ऐसे करियर ऑप्शंस हैं, जहां लोगों की भीड़ नहीं है, फीस कम है और अच्छे पैकेज की जॉब भी। शनिवार को मैनिट के स्टूडेंट्स का ग्रुप गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोटरा (मप्र बोर्ड) में बच्चों के एग्जाम स्ट्रेस को ऐसी ही बातों से दूर करता नजर आया।
परीक्षा की तैयारी करने का बताया तरीका
इन स्टूडेंट्स ने बचे हुए दिनों में तैयारी का तरीका साझा किया। विषयों में जो डाउट थे, वे हल करके बताए। मैनिट रोट्रैक्ट क्लब के मेंबर सत्यम साहू ने बताया- सीबीएसई स्कूलों में बच्चों पर बोर्ड में टॉप करने का प्रेशर होता है, लेकिन इन बच्चों (मप्र बोर्ड) की चिंता है कि फेल हो गए या कम अंक आए तो क्या करेंगे? हमने बच्चों को बताया कि शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करें, चीजों को किस तरह जल्दी याद करें, कंसंट्रेशन बढ़ाने के लिए रोज 15 मिनट दिन की शुरुआत योग या मेडिटेशन से करें।
70 प्रतिशत से भी कम अंक आते हैं, तो करियर की कौन-कौन सी राहें हैं। मध्यप्रदेश के कॉलेजों के नाम बताए, जिसमें स्टूडेंट्स अपने आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को इन कॉलेजों की फीस और किस-किस तरह की फैलोशिप के लिए एप्लाई करके परिवार पर फीस का बोझ कम किया जा सकता है, इसके रास्ते भी बताए।
आर्ट्स स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग सत्यम साहू, लाविश उपाध्याय और रजनी जायसवाल ने की। कॉमर्स के स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब यतेन्द्र बाबू शाक्य, मॉन्टी कुमार, अभिनव शर्मा और पठान सुहान ने दिए। वहीं साइंस के स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग श्रेयांस ढोके, नीलेश कुमार, कनिष्का सोनकेसरिया, फिजा कौसर, नीलेश मोदी, अभिषेक कुमार ने की।
सीबीएसई का हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8004 पर आ रहे स्टूडेंट्स के सवाल
सवाल- बच्चा मैथ्स में अगर अच्छे मार्क्स नहीं ला पाया तो कॉमर्स के साथ बेहतर करियर ऑप्शन क्या हो सकते हैं?
जबाव- डॉ. शिखा रस्तोगी- अभी सबसे जरूरी बच्चे के बोर्ड एग्जाम हैं, तो प्लीज बच्चे को अभी उस पर ही फोकस करने दें। पिछली परीक्षा में भी खराब मार्क्स आए थे यह कहकर या फिर खराब मार्क्स आए तो करियर बिगड़ेगा.. जैसी पास्ट और फ्यूचर की बातें करके उसका मॉरल डाउन न करें, बल्कि उसको अभी सिर्फ एग्जाम पर ध्यान देने दें। करियर ऑप्शंस की आज के समय में कोई कमी नहीं है। हर क्षेत्र करियर ऑपर्च्युनिटीज़ से भरा हुआ है।
काउंसलर के नंबर
डॉ. शिखा रस्तोगी- 9826375351
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे
सोनम छतवानी- 8349608373
- दोपहर 12 से शाम 4 बजे
मीना शर्मा- 9925941449
- शाम 4 से रात 8 बजे
मणि प्रभा सिंह- 7879722210
- शाम 4 से रात 8 बजे
डॉ. राजेश शर्मा- 9925941449
- रात 8 से रात 10 बजे