पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट और वेस्ट के विभिन्न पुलिस थानों में रविवार को शहर में शांति बहाली के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रताप नगर पुलिस थाने में विहिप, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों की बैठक पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने लेकर आगामी 25 दिसंबर को जोधपुर बंद के आह्वान को लेकर चर्चा की तो सभी संगठनों ने इससे इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की बातों का खंडन किया।
इधर डीसीपी पूर्व ने बताया कि कमिश्नरेट पूर्व के 11 पुलिस थानों में मौजिज लोगों की बैठक हुई। इसमें सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट या मैसेज नहीं करने और शहर की शांति बनाए रखने में आमजन से अपील की गई। इस दौरान डांगियावास पुलिस थाने के मुख्य बाजार पालासनी, मस्जिद के पास बिसलपुर और डांगियावास गांव चौहटा में बैठक हुई। करवड़ थाना की करवड़ थाना परिसर में, मथानिया थाने की रिणया मोहल्ले, महामंदिर थाने की दरगा चौक व मदेरणा कॉलोनी, रातानाडा थाने की सुभाष चौक में बैठक हुई।
पुलिस थानों में हुई लोगों की मीटिंग, शांति की अपील
• Chandra Shekhar