प्रधानमंत्री बच्चों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि

परीक्षा में बच्चे 500 शब्दों का सवाल भी कर सकते हैं

परीक्षा पर चर्चा में बच्चे 500 शब्दों का सवाल भी प्रधानमंत्री से कर सकेंगे। चयनित सवाल को मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए www.mygov.in पर क्लिक करने के बाद परीक्षा पर चर्चा 2020 को क्लिक करना होगा। इसके बाद पेज लॉगइन करके पार्टिसिपेट बटन पर क्लिक करके परीक्षा पर चर्चा 2020 प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा।

चयनित बच्चा भारतीय नागरिक होना जरूरी

परीक्षा पर चर्चा के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री नववर्ष के पहले महीने में नौंवी से बारहवीं कक्षा स्तर के बच्चों से सीधा संवाद अपने निवास पर करेंगे। इसके लिए बच्चों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। चयनित बच्चा भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

छात्र अभिभावक या टीचर के मोबाइल से भर सकेंगे आवेदन

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोतिया द्वारा जारी आदेशों के तहत छात्र अपने माता-पिता या शिक्षक के मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने पर उन्हें एक ओटीपी नंबर मिलेगा। जिससे उनका रजिस्ट्रेशन होगा। साथ ही कोई भी गैर कानूनी सामग्री या विलंब से कोई प्रविष्टि भेजी गई तो उसके लिए संबंधित प्रतिभागी जिम्मेवार होगा।